दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत एएसपी गेट के पास तमला इलाके में सड़क पार करते समय गलत राह पर एक स्थानीय युवक मंगल हेमाराम (19) को अचानक सीआईएसएफ बस ने टक्कर मार दी l स्थानीय लोगों ने चिंताजनक हालत में मंगल हेमाराम को l दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर इलाके में पहुंची, लोग भड़क गये l स्थानीय लोगों ने गांधी मोड़ से मायाबाजार जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर उनका विरोध प्रदर्शन किया, जब दुर्गापुर थाना पुलिस आई तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर कर विरोध जताया l जाम करीब दो घंटे तक चला, लोगों का कहना यह है कि ज़ब तक मांग नहीं मानी जाएगी तब तक जाम नहीं हटाया जायेगा l















Users Today : 21
Users Yesterday : 23