झंझरा : झंझरा के काजल घोष अपने गांव, नया निर्माण हो रहें घर देखने प्रतिदिन की भांति निकले थे, रात होने पर भी ज़ब घर नहीं लौटे तों उनके पुत्र गांव पंहुचे तों वंहा नव निर्मिणाम हो रहें घर में पिता को बेहोस अवस्था में पाया l उनके सर पर गहरे चोट के निशान थे l इसीएल कर्मी काजल घोष (59) होने परिवार के साथ झंझरा में रहते है l उनका स्थाई घर लाउदोहा ग्राम पंचायत के कलिकापुर गांव में है l जंहा वे नये मकान का निर्माण करवा रहें थे l प्रतिदिन नये निर्माण हो रहें घर के कार्यों को देखने जाया करते थे और शाम वापस झंझरा लौट आते थे लनुस दिन भी घर s3 निकले लेकिन घर वापस नहीं पंहुचे तों उनका बेटा खोजते हुए गांव पंहुचा वंहा पिता को बेहोस देख उन्हें नजदीकी स्वस्थ केंद्र ले गये जंहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l पुत्र ने हत्या का आरोप लगाया है l उन्होंने कहा उनके सर पर चोट के निशान है और उनके हाथों के उंगलि से सोने की अंगूठी एवं उनका मोबाइल गायब है l घटना की ख़बर पां कर मौक़े पर पुलिस पंहुची l शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और तफ्तीस में जुट गई l















Users Today : 36
Users Yesterday : 23