कोलकाता : चुनाव के घोसणा के बाद मुख्यमंत्री मंत्री लगातार अतिक्रमण को लेकर काफ़ी सक्रिय हो गई है l उनके 2 दिन आगे दिये निर्देश के बाद पूरे राज्य में कार्यवाही हो रही है l आज गुरुवार नवान्न से मुख्यमंत्री ने कड़ा निर्देश दिया की किसी भी कीमत पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर दुकानदारी करने नहीं दिया जायेगा l राज्य के डीएम, एसपी, एसडीयों, बीडीयों, सहित सभी आला अधिकारियो को निर्देश जारी किया गया की पूजा आ रहा है उसके आगे रास्ता के किनारे अवैध तरीके से लगे दुकान को हटाया जाये l इसी मीटिंग में दीदी ने कहा आसनसोल में तालाब भराई कर तीन तल्ला बिल्डिंग बना दिया गया है l पुलिस ने कोई व्यवस्था नहीं ली l उन्होंने प्रश्न किया आखिर क्यों कार्यवाही नहीं हुई? उन्होंने साफ कहा रास्ता के दोनों तरफ फुट ऒर दुकानदारी नहीं चकेगा l होकर्स निर्दीस्ट जगह माल लेकर आये बेचे और उठ जायेगा l इसके लिए हर नगर निगम, महकूमा, ब्लॉक में एक ही नियम चकेगा l उन्हींबे बार बार ये कहा ऐसे फुट के लिए लोकल नेता और पुलिस जिम्मेदार है l पहले बसाएंगे फिर बुलडोज़र से उजाड़ेंगे ऐसे कार्य मुझे पसंद नहीं l मई उन्हें बसने ही क्यों दू l उन्होंने दबे शब्दो में होने नेताओं को कह डाला की लोभ संभालना होगा l एक इंसान कितना खायेगा जितने जरुरत है उतना ही काफ़ी है ज्यादा का लोभ छोड़कर शहर को सुन्दर बनाना होगा l यदि लोभ नहीं सम्भला तों ऐसे को समझने में मिनट भर का समय लगेगा l जिन जगहों को खाली किया जा रहा, ध्यान रहें यँहा फिर से बसने ना पाये l















Users Today : 35
Users Yesterday : 23