अंडाल : जॉय कुमार नामक युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप अंडाल थाना की सिविक पुलिस पर लगा है l युवक को इलाज के लिए दुर्गापुर महाकुमा अस्पताल में भर्ती कराया गया l 24 घंटे बाद भी अबतक आरोपी सिविक पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कीया गया l विपक्ष ने आरोप लगाया सिविल पुलिस की पिटाई के शिकायत के बढ़ भी अंडाल थाना ने कोई कार्यवाही नहीं की l बताया जा रहा दुर्गापुर में एक निर्दोष युवक की पिटाई कर उसके चेहरा और आँखें में चोट किया गया l युवक का गुनाह था अपने दोस्त को बेगुनाह पीटते देखकर उसे बचाने की कोशिस करना और उसके बाद उसे जानवरों की तरह जमीन पर पटक कर पीटा गया l इस घटना के मुख्य आरोपी है अंडाल थाने के सिविक पुलिस अधिकारी संजय सिंह l आरोप है की संजय की दादागिरी से पीड़ित है इलाके के लोग l बताया जा रहा वो रेल कजोरा इलाके में निर्दोष लोगों पर बर्बरता करता है l मधुसूदनपुर क्षेत्र निवासी गैराज कर्मी जॉय कुमार ने अपने ऊपर हुए क्रूर अत्याचार का विरोध किया l विपक्षी दल की शिकायत है की सिविक पुलिस है जो खुद को एसपी डीएसपी समझते हैं l कुछ घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी संजय सिंह के खिलाफ अंडाल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बाध्य होकर दुर्गापुर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के पास शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा।















Users Today : 2
Users Yesterday : 37